-कहा, नौकरी की चिंता भूल बच्चे पढ़ाई में दें ध्यान इसके लिए कई कंपनियों से किए गए हैं करार
होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप द्वारा एक तरफ जहां बच्चों को नवीनतम आधुनिक शिक्षा देने में सफल प्रयास किया जा रहा है वहीं विद्यार्थियों को अच्छी कंपनियों और छात्रों के कोर्स के हिसाब से अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने में भी अहम भूमिका अदा की जा रही है। इसके चलते आज हजारों नौजवान अच्छी कंपनियों में कार्यरत होकर अपने अभिभावकों तथा शिक्षण संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं। रयात बाहरा विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए सदैव तत्पर रहेगा और देश-विदेश में उनके लिए तरक्की के नए आयाम खोलने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उक्त जानकारी रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सांझा की। श्री बाहरा ने बताया कि ग्रुप में पढऩे वाले फाइनल इयर के विद्यार्थियों चाहे वो किसी भी स्ट्रीम का क्यों न हो उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए ग्रुप द्वारा कई कंपनियों के साथ गठजोड़ किया गया है ताकि कंपनी द्वारा विद्यार्थियों के कोर्स खत्म होने से पहले ही उन्हें जॉब लैटर प्रदान कर सकें तथा विद्यार्थी रोजगार की चिंता भूल अपनी शिक्षा की तरफ ध्यान दे पाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बेहतर कंपनियों में जाएं इसके लिए बच्चों को उनके स्किल के हिसाब से तथा उनके स्किल को निखारने के लिए स्किल डेवेल्पमैंट सैंटर स्थापित किए गए हैं ताकि बच्चा अपने फील्ड में महारत हासिल कर सके। श्री बाहरा ने कहा कि बेहतर स्टाफ और आधुनिक सुविधाओं से लैस ग्रुप के सभी कैंपसों में बच्चों के विकास की तरफ विशेष ध्यान दिया जाता है।