दुनिया के 150 देशों में शुरू हुई ई-वीजा की सुविधा के तहत इस वर्ष 5 महीने में 4 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक भारत आये जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब तीन गुना अधिक है।
पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ई-वीजा की सुविधा 17 नवम्बर 2014 में शुरू हुई थी। पिछले वर्ष जनवरी से मई तक एक लाख दस हजार 657 विदेशी पर्यटक ई-वीजा के जरिये आये थे जबकि इस वर्ष जनवरी से मई तक 4 लाख 34 हजार 927 विदेशी पर्यटक भारत आये। इनमें सर्वाधिक पर्यटक अमेरिका के हैं, दूसरे स्थान पर ब्रिटेन, तीसरे स्थान पर चीन और चौथे स्थान पर फ्रांस के पर्यटक हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष मई में 43 हजार 833 विदेशी पर्यटक ई-टूरिस्ट वीजा के जरिये भारत आये और इस तरह इन पर्यटकों की संख्या में डेढ़ गुना से अधिक की वृद्धि हुई है।
पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गत वर्ष 2015 मई में मात्र 15 हजार 659 विदेशी पर्यटक ई-वीजा के तहत भारत आये थे, लेकिन इस वर्ष मई तक उनकी संख्या में 179.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विज्ञप्ति के अनुसार भारत के 16 हवाईअड्डों पर 27 नवम्बर 2014 से 25 फरवरी 2016 तक 113 देशों के लिए ई-वीजा सुविधा शुरू हुई और अब इस वर्ष फरवरी से यह सुविधा 150 देशों को मिल गयी है।