ईद का त्यौहार लोगों ने बड़ी ही श्रद्धापूर्वक व धूमधाम से मनाया। गढ़दीवाला में मसीत में यह त्यौहार मनाया गया। सुबह सबसे पहले नवाज अदा की गई, जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर महंत ऊषा जी ने कहा कि यह त्यौहार खुशीयों व भाइचारक सांझ का प्रतीक है, हम सभी को यह त्यौहार मिलकर मनाना चाहिए। इस अवसर पर जिया उल हक, जावेद खान, जहांगीर, अमजद शेख, मोह मद अफजल, मोनाफ अली, अमीर हुसैन, मोह मद शरीफ, समीर व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
फोटो साथ में मेल की गई है।