आश्रित सर्टीफिकेट और शिनाख्ती कार्ड में देरी बर्दाशतनहीं: डिप्टी कमिश्नर

    0
    200

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) डिप्टी कमिशनर श्रीमतीईशा कालिया ने संबंधित विभाग को हिदायत करते कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो केपरिवारों को आश्रित सर्टीफिकेट और शिनाख्ती कार्ड बनाने में कोई समस्यानहीं आनी चाहिए। वह आज स्वतंत्रता सेनानियोके परिवारों की समस्याए सुन रहे थे। जिक्रयोग्य है कि मिशन तंदरुस्त पंजाब अधीनजिला प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता सेनानियो केपरिवारों की समस्याओं के हल के लिए स्वतंत्रता सेनानियो के परिवारों का सत्कार मुहिम शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत हर बुधवारदोपहर 1 बजे से 2बजे तक डिप्टी कमिशनर की तरफ से स्वतंत्रता सेनानियो के परिवारों की समस्यओ को सुना जा रहा है।इसी कड़ी के अंतर्गत आज डिप्टी कमिशनर श्रीमती ईशा कालिया ने जिला प्रशासनिककंपलैक्स में समस्याओं को सुना और इनमे से कई समस्याओं का मौके पर हीहल किया। डिप्टी कमिशनर ने संबंधित विभाग कोहिदायत करते कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो के परिवारों को आश्रित सर्टीफिकेटबनाने में देरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ट्यूबवैल केकनैक्शन संबंधित समस्या सामने आनेपर डिप्टी कमिशनर ने संबंधित विभाग को जल्दी से जल्दी ट्यूबवैल का कनैक्शन मुहैया करवाने केनिर्देश दिये। उन्होंने कहा जिले के सभी विभागों को दफ्तरों में स्वतंत्रता सेनानियोके परिवारों को पूरा मान सम्मान देने के अलावा पहल के आधार पर उनकी समस्याओं का हल करने के लिएभी कहा। उन्होंने सेहत विभाग को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता सेनानियो केपरिवारों को सेहत सुविधाए सुचारू ढंग के साथ मुहैया करवाई जाएँ। उन्होंनेकहा कि जिला प्रशासन की तरफ से शिक्षा और सेहत के साथ जुड़ी समस्याओं कातत्काल हल किया जायेगा, जिससे शिक्षा और सेहत के साथ जुड़ी समस्या के साथकिसी को भी जूझना न पड़े। श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि स्टेटस्तर के मामले पंजाब सरकार के संबंधित विभागों के ध्यान में ला दिये जाएंगे। उन्होंनेकहा कि स्वतंत्रता सेनानियो ने देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी हैं और उनकीकुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासनकी तरफ से स्वतंत्रता सेनानियो केवारिसों की परेशानियों को सुनने के लिए ये मुहिम शुरू की गई है, जिससेउनको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। स्वतंत्रता सेनानियो के परिवारों ने जिला प्रशासन की तरफ से किये जा रहे इनप्रयासों की प्रशंसा करते कहा कि उनको एक बढिय़ा माहौल में अपनी समस्याबताने का मौका मिल रहा है। इस मौके फ्रीडम फाइटर जत्थेबंदी के प्रधान श्रीअवतार सिंह, सचिव श्री रमेश चंद, श्री अमरीक सिंह, श्री दलजीत सिंह, श्रीओंकार सिंह और श्री सूरम चंद के अलावा और भी स्वतंत्रता सेनानियो के परिवारिक मैंबर उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here