जनगाथा / अमृतसर / अटारी सीमा पर तैनात बीएसएफ ने बीओपी रामकोट के पास 11 पैकेट हैरोइन बरामद की है। ड्यूटी पर तैनात जवानों को रात के समय जब हलचल दिखाई दी तो वह घटनास्थल की तरफ दौड़े। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर पाकिस्तान की तरफ भाग गए। बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट की अगुवाई वाली टीम ने जब सुबह तलाशी अभियान चलाया तो घटनास्थल पर 11 पैकेट हैरोइन बरामद हुए।