अध्यापक ने स्टोर में बुलाकर की 9वीं कक्षा की छात्रा से अश्लील हरकतें

    0
    120

     जनगाथा / रूपनगर / सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (कन्या) के एक अध्यापक(52) ने 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कीं। जानकारी अनुसार एक अध्यापक ने 9वीं कक्षा की छात्रा को किसी कार्य के लिए स्कूल के स्टोर में गत दिवस बुलाया और उसने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।

    छात्रा ने यह बात एक महिला अध्यापिका को बताई। वह मामला स्कूल प्रिंसीपल के ध्यान में लाई परंतु स्कूल प्रिंसीपल ने कार्रवाई करने के स्थान पर मामले को रफा-दफा कर दिया और छात्रा को कहा कि वह यह मामला आगे न बढ़ाए। इससे स्कूल की बदनामी होगी। बाद में स्कूल प्रिंसीपल ने बताया कि उन्होंने यह मामला जिलाधीश व शिक्षा विभाग के उच्चार्धिकारियों के ध्यान में ला दिया है। यह भी पता चला है कि इस संबंधी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई परंतु जब जिला शिक्षा अधिकारी हिम्मत सिंह हुंदल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है और इस संबंधी संबंधित अध्यापक की यहां से ट्रांसफर कर दी गई है और साथ ही इस मामले में अध्यापक तथा प्रिंसीपल के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here