होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स ) “भारत गौरव” की ओर से होशियारपुर के होटल बतरा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को “अटल दिवस” के रूप में मनाया गया।श्री मदन मोहन मित्तल जी पूर्व मंत्री पंजाब सरकार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री मदन मोहन मित्तल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता, कवि, पत्रकार, और प्रखर वक्ता थे सब के दिलों पर आपकी हकूमत है, हिदोस्तां को आपकी बहुत जरूरत है- इन शब्दों के साथ प्रसिद्ध उर्दू शायर कशिश होशियारपुरी ने अटल बिहारी वाजपेई को उनके जन्मदिन पर याद किया। कशिश होशियारपुरी शहर में अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला की अध्यक्षता में संस्था भारत गौरव की ओर से आयोजित अटल दिवस समारोह में वाजपेई के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को छूती एक कविता प्रस्तुत कर रहे थे। श्री मित्तल ने कहा वैचारिक सांझ व नातेदारी कहीं किसी रिश्तेदारी से भी अधिक होती है और इस तरह की वैचारिक सांझ का स्रोत भाजपा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पँ. दीनदयाल उपाध्याय और फिर अटल बिहारी वाजपेई रहे। श्री मदन मोहन मित्तल ने भारती के जीवन से जुड़े विभिन्न संस्करणों का जिक्र करते हुए उनके जीवन दर्शन, जीवनशैली तथा नेतृत्व के गुणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक महान व्यक्ति थे विभिन्न दलों के लोग उन्हें एक सर्वमान्य नेता के तौर पर उनका सम्मान करते थे। हर पार्टी के नेता यह चाहते थे कि अटल जी जैसे नेता उनके दल में भी होंं। चेयरमैन भारत गौरव विजय सांपला ने अटल जी के जीवन परअपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई नेतृत्व के प्रति और उनके नेतृत्व में पार्टी और देश में अभूतपूर्व तरक्की की देश को विश्वव गुरु एवं परमाणु शक्ति बनाने का श्रेय श्री वाजपेई जी को ही जाता है। वाजपेई ने भाजपा को असल मायनों में पार्टी विद ए डिफरेंस बनाया। अटल जी की योग्यता का पंडित जवाहरलाल नेहरू और देश के सभी प्रधानमंत्री भी सम्मान करते थे। प्रधानमंत्री नेहरू ने विपक्ष का नेता होने के बावजूद उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर भेजा और फिर नरसिम्हा राव की सरकार के कार्यकाल में भी अटल बिहारी वाजपेई को अंतर-राष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया। यह अटल बिहारी वाजपेई के गुणों, उनकी योग्यता और उनकी सर्वमान्यता का सबसे बड़ा सबूत है। अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसी शख्सियत है जो न केवल देश भर में बल्कि पूरी दुनिया में एक सफल राजनेता और जनप्रतिनिधि के तौर पर जाने जाते थे। सांपला ने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आज हम सब प्रण लें कि देश सेवा दिखाए रास्ते पर चलते हुए सद्मार्ग पर अग्रसर रहें । इस अवसर पर जनसंघ के समय से भाजपा के साथ जुड़े वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं और उनके परिवार को सम्मानित भी किया गया।
फोट:- दीप प्रज्वलित करते हुए पूर्व मंत्री पंजाब श्री मदन मोहन मित्तल पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला एवं अन्य गणमान्य, उपस्थित गणमान्य जन, जनसंघ के समय से भाजपा के साथ जुड़े वयोवृद्ध कार्यकर्ताओ एवं उनके परिवारिक सदस्यों को सम्मानित करते हुए।