अच्छाई के बाण से हुआ बुराई का अंत, धू-धू कर जले रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले

0
429

होशियारपुर । श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से महंत रमिंदर दास जी के आशीर्वाद एवं प्रधान शिव सूद की अगुवाई में करवाए जा रहे दशहरा महोत्सव के तहत दशहरा पर्व बहुत ही श्रद्धापूर्वक एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर करवाई गई श्री राम लीला में भगवान राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन किया गया। इस दौरान दिखाया गया कि किस प्रकार युद्ध में कुंभकरण और मेघनाथ का वध किया गया तथा इस उपरांत भगवान राम और रावण के बीच भयंकर युद्ध हुआ। युद्ध में रावण अपनी असूरी शक्तियों से कई कौतुक खेलता है, मगर भगवान राम उसकी शक्तियों का बहुत ही शीतलता से जवाब देते हैं। काफी देर भयंकर युद्ध होने उपरांत भघवान राम रावण की नाभि में तीर मार कर उसका संघार कर देते हैं और युद्ध में विजय प्राप्त करते हैं। इस दौरान चारों दिशाएं भगवान की जय जयकार के जयकारों से गूंज उठता है। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा, विधायक पवन कुमार आदिया, राष्ट्रीय एससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला, जिलाधीश अपनीत रियात, एसएसपी कुलवंत सिंह हीर, एसपी रविंदरपाल सिंह संधू, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला कांग्रेस प्रधान डा. कुलदीप नंदा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा, बाबा मोहन दास, आप नेता ब्रह्मशंकर जिम्पा, संदीप सैनी, मुकेश डावर, पूर्व सांसद कमल चौधरी, मनीष गुप्ता बिल्ला, पंडित ओंकार नाथ शर्मा, मीनू सेठी.सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लत्ता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, अजय वर्मा, हरीश भल्ला, पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी, आशू शर्मा  आदि के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने रिमोट से बटन दबाकर पुतलों को अग्निभेंट किया।
इस अवसर पर प्रधान शिव सूद ने मेले में आए सभी दर्शकों एवं मेहमानों का धन्यवाद किया और उन्हें कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेेयरमैन गोपी चंद कपूर, संरक्षक आर.पी धीर, महासचिव प्रदीप हांडा, डा. बिंदुसार शुक्ला, कैशियर संजीव ऐरी, राकेश सूरी, रणजीत राणा शिव सेना, मीडिया प्रभारी कमल वर्मा, सहमीडिया प्रभारी रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, अश्विनी गैंद, शम्मी वालिया, शिव जैन, हरीश आनंद, कृष्ण गोपाल आनंद, सुभाष गुप्ता, मनोहर लाल जैरथ, अरुण गुप्ता, विपन वालिया, पवन शर्मा, अजय जैन, नरोत्तम शर्मा, अशोक सोढी, कुनाल चथरथ, शुभाकर भारद्वाज, सुनील पडियाल, मनि गोगिया, राकेश डोगरा, दविंदर नाथ बिंदा, वरुण कैंथ, दीपक शारदा, नंबरदार रघुवीर बंटी, कपिल हांडा, विनोद कपूर, मास्टर मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, रमन डोगरा, अश्विनी छोटा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here