होशियारपुर (शाम शर्मा )। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला होशियारपुर की टीम ने जिला फाजिल्का की टीम को 1 पारी व 65 रनों से हराकर बोनस अंक के साथ 4 अंक प्राप्त किए। एच.डी.सी.ए सैंटर होशियारपुर में खेले गए दो दिवसीय मैच में जिला होशियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर फाजिल्का की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसका लाभ होशियारपुर की टीम को मिला तथा विरोधी टीम केवल 72 रन बनाकर आउट हो गई। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए परमेश्वर ने 5, शाश्वत तिवाड़ी ने 3 दमन व शिव कुमार ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। होशियरपुर की टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए करन चावला ने 91 रन व कप्तान आशीष घई ने 43 बालों में 48 रन, तथा अनिरूध शर्मा ने 23 रनों की पारी की बदौलत होशियारपुर ने 8 विकेट के नुक्सान पर 251 रन बनाकर पारी समाप्ती की घोषणा की। फाजिल्का की ओर से गेंदबाजी करते हुए कोविंद ने 8 खिलाडिय़ों को आउट किया। फाजिल्का की टीम दूसरी पारी में भी केवल 114 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें पवन कुमार ने 38 रन बनाए। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दमनप्रीत व करन चावला ने 4-4 विकेट तथा परमेश्वर ने 2 खिलाडिय़ों को आउट किया। इस प्रकार होशियारपुर ने इस मैच में 1 पारी व 65 रन से जीत दर्ज कर 4 अंक अर्जित किए। आज मैच समाप्ती के अवसर पर एच.डी.सी.ए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने खिलाडिय़ों को मुबारकबाद देते हुए अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी तथा अगले मैचों के लिए अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। एच.डी.सी.ए के सचिव डा. रमन घई ने होशियारपुर की इस जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि टीम बड़ी मेहनत के साथ खेल रही है तथा उन्होंने आगे भी टीम से अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मैच कल 21 व 22 जून को लुधियाना के साथ खेला जाएगा। इस अवसर पर जिला कोच दलजीत सिंह, जिला वुमेन कोच दविंदर कौर, बलविंदर सिंह, कुलविंदर कुमार, बसंत कुमार आदि उपस्थित थे।